
रिपोर्ट रुपेश मिश्रा सीधी
सीधी- पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निर्वहन करने वाले, हमेशा जन मानस के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करने वाले, 37 वर्षीय पत्रकारिता के क्षेत्र में एक अलग सक्सियत की छाप छोड़ने वाले पत्रकार जो निष्पक्ष समाज के प्रति समर्पित जीवन प्रणेता, एक ह्रिदय विदारक सड़क दुर्घटना में सीधी जिले के पत्रकार अटल शुक्ला काल कवलित हो काल के गाल में समा गए! अटल शुक्ला रीवा के एक इलेक्ट्रानिक चैनल में वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे थे! जाहिर है,चाहे वह पत्रकारिता जगत हो, या फिर उनके चाहने वाले हों, हर क्षेत्र में उनके अकस्मात निधन से दुखद सन्नाटा पसरा हुआ है! जिनका व्यक्तित्व सहज और सरलता की मिशाल था! अटल का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम झगरी में पंचतत्व में विलीन होते हुए भी अटल लोगों के दिलों में याद बनकर अटल रहेंगे!
रोजमर्रा में आए दिन अनेकों ह्रदय विदारक दुर्घटनाएं अनगिनत सवाल छोड़ कर चली जाती हैं! सड़क सुरक्षा की कमान संभालने वाले कोई ठोस कदम उठाने में समर्थ क्यों नहीं जुटा पाते! कुछ दिनों तक हाय -हाय, फिर हांथ पर हाथ धरे व्यवस्थए जैसे कुम्भकरणी निंद्रा की अंगड़ाई शुरू हो जाती है!और जिम्मेदारों द्वारा इन अप्रत्याशित भीषण सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु उठाए जाने वाले सार्थक कारगर कदम दूर- दूर तक नजर ही नहीं आते! नजर आती है तो सिर्फ मृगतृष्णा! लाचारी!"