
छत्तीसगढ़ सरगुजा रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा
सरगुजा – छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी व सभी सातो विकासखण्ड के ब्लॉक व तहसील कार्यकारिणी की बैठक जनपद पंचायत सीतापुर के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह जी के मुख्य आतिथ्य व शिक्षक संघ सरगुजा के जिलाध्यक्ष बालगोविंद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।विशिष्ट अतिथि के रूप में सीतापुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर,मैनपाट के abeo तजम्मुल हसन,सीतापुर abeo महेश सोनी व शिक्षक संघ के जिला सचिव विनोद त्रिपाठी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मंचासीन प्रांताध्यक्ष व अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किये।उसके बाद आगन्तुक अथितियों का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण से स्वागत किया गया ।बैठक में सभी विकासखण्ड के ब्लॉक अध्यक्षों व तहसील अध्यक्षों ने अपने अपने ब्लॉक के शिक्षकों की समस्याओं को रखा जिसमे मुख्य रूप से समयमान वेतनमान का एरियर, कुछ शिक्षकों का 4 प्रतिशत DA,मैनपाट ब्लॉक अध्यक्ष भारद्वाज ने 7 वें वेतनमान की एरियर का बकाया भुगतान व सीतापुर ब्लॉक अध्यक्ष अंजनी शाह ने आकस्मिक अवकाश 13 दिन व 20 दिन मिलने में पात्रता के सम्बंध में स्थिति स्पस्ट करने की मांग की।
लगभग सभी विकासखण्डों में सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वत्वों के भुगतान में अनावश्यक विलंभ होने व कई शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के पश्चात उनके देहावसान हो जाने के बाद भी उनके परिवार को अपने स्वत्वों राशि के भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने के सम्बंध में गम्भीर चिंता व्यक्त की गई व इस संबंध में शिक्षकों के सेवानिवृत्त के दिन ही राशि के भुगतान की मांग की गई।मैनपाट के abeo तजम्मुल हसन ने शिक्षकों को होने वाली समस्यायों व उनके समाधान पर विस्तार से अपनी बात रखी।
सभा को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीतापुर मिथिलेश सिंह सेंगर ने संबोधित करते हुए बताया कि सीतापुर में उनके आने के पूर्व लगभग 42 सेवानिवृत्त शिक्षको के स्वत्वों का भुगतान लम्बे समय से बकाया था जिसमे सभी का पूर्ण कर दिया गया है।व आगे कोशिश रहेगी कि शिक्षकों के सेवानिवृत्त के दिन उनके स्वत्वों का अधिकाधिक भुगतान कर दिया जाए। सभा को शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बालगोविंद गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी ब्लॉक व तहसील कार्यकारिणी प्रत्येक दो माह में अपनी बैठक नियमित रूप से करें अन्यथा अपनी कार्यकारिणी को भंग समझें।

उन्होंने शिक्षकों से भी अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए संगठित रह अपने कर्तव्यों के प्रति भी पूरा ध्यान देने की बात कही।उन्होंने सीतापुर में शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए सीतापुर BEO श्री सेंगर जी को साधुवाद कहा।सभा को सम्बोधित करते हुए शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष ओंकार सिंह ने के कहा कि आज शिक्षकों की पदोन्नति काफी लंबे समय से अटकी पड़ी है। मेरा पूरा ध्यान अभी 630 प्राचार्य पदों पर पदोन्नति पर है जिसके लिये मैं अभी रायपुर में अधिकारियों से मिलकर उसमे आने वाली बाधाओं को दूर कराऊंगा।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रांतीय संगठन सचिव उमेश मिश्रा में भी शिक्षक एल बी संवर्ग की समस्याओं 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके साथियों को प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ व सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर करने में शिक्षक संघ का साथ दिए जाने के साथ साथ सीतापुर के 30 शिक्षक साथियों का निम्न से उच्च पद पर का एरियर का भुगतान जिला पंचायत में अटके होने की ओर प्रान्ताध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया।कार्यक्रसम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अर्जुन गुप्ता व आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष सीतापुर अंजनी शाह में किया।
आज के कार्यक्रम में सीतापुर से उदय ओझा, कृष्णा गुप्ता, जगन बिशी,महेन्द टोप्पो,संतोष कुजूर,सरदार राम किंडो,बहादुर राम श्याम गुप्ता,मदन विशाल,रामलाल गुप्ता,परमेश्वर गुप्ता,पारस नाथ पैंकरा,हरिकीर्तन कास्ते,कलावती पैंकरा, जरमिना लकड़ा,शांति,उदयपुर से सम्पूरन राय,सी.पी.सोनी,जगदीश सिंह,अम्बिकापुर से पुर तेजपाल सिंह , विनोद त्रिपाठी लखनपुर से अजय गुप्ता,रेवती सिंह ,मुकेश साहू,लुंड्रा से रोबलिन टोप्पो,मुनेश्वर,,दउवा दास, बतौली से जलजीत सिंह,सुखन तिर्की,राजकुमार,मैनपाट से श्यामसुंदर भारद्वाज,बजरंग राम एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष शरद वर्मा,जिला सह सचिव राधेश्याम यादव,ब्लॉक अध्यक्ष पवन गुप्ता,ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता उपस्थित थे।