
रिपोर्ट रवि गोस्वामी सीतापुर सरगुजा,
सरगुजा – सीतापुर के कारगिल चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया औए शहीद भगत सिंह चौक पे पहुचकर मौन धारण कर जनरल विपिन रावत को श्रद्धांजलि दी गई एवम उनकी आत्मा को शांति हेतु सभी ने प्राथना की।

इस कैंडल मार्च का आयोजन NCC ऑफिसर लेफ्टिनेंट सरिता देवी के आदेशानुसार किया गया जिसका नेतृत्व पूर्व छात्रासैनिक गौरीशंकर गुप्ता NCC अंडर ऑफिसर शिवकुमार लकड़ा, ख़िलासो सिंह ने किया जिसमें सीतापुर शाश्कीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के छात्रासैनिक उपस्तिथ थे।पूर्व नगर मंत्रीABVP संकेत गुप्ता ने अश्रु भाव से विपिन रावत जी के कार्यकाल को याद करते हुए दो शब्द कहे।