
रायपुर:- शासकीय सेवाओं का सहज ही लाभ नागरिको को अपने निवास स्थान पर मितान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमर सरकार हमर द्वार मुख्यमंत्री मितान योजना का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा दिनांक 01 मई 2022 को किया गया है | योजना के प्रारंभ में घर पहुँच 13 सेवाएँ प्रारंभ कि गई है जिसमे प्रमुख रूप से आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , मूल निवास प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र एवं विवाह प्रमाण पत्र सम्मिलित है । नागरिको को टोल फ्री नम्बर 14545 में कॉल के माध्यम से उक्त सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । नगर पालिक निगम बिरगांव में मुख्यमंत्री मितान योजना अंतर्गत श्री रवि कुमार साहू एवं ललित वर्मा को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र माननीय श्री नन्द लाल देवांगन के द्वारा प्रदान किया गया आवेदकों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रारंभ की गई उक्त योजना की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया | एवं आश्चर्य व्यक्त किया गया कि इतने कम समय में घर पर प्रमाण पत्र प्राप्त रहा है । उक्त अवसर पर एम . आई.सी. सदस्य उबारन दास बंजारे , ओमप्रकाश साहू पार्षद डिकेन्द्र सिन्हा , प्रतिनिधि श्री धन्नू बन्दे , आशीष यादव नोडल अधिकारी वाई.पी. अजमानी एवं स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन पवार उपस्थित थे ।