
रायपुर छत्तीसगढ़ : राज्य वन सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन- 10 जून 2020 को जारी किया गया,परीक्षा दिनांक -20 सितंबर 2020
दूसरा नोटिफिकेशन-4 अक्टूबर 2021परीक्षा दिनांक-5 दिसम्बर 2021 लेकिन आज तक कोई परिणाम नहीं आया।इसके बाद इंटरव्यू और शारीरिक दक्षता भी बाकी है। एक लाख से अधीक परीक्षार्थियों के इंतजार में 2साल बीत गये। इन परीक्षार्थियों में कुछ को आयु सीमा समाप्त होने का डर है। अभी तक रिज़ल्ट नहीं आने की वजह से राज्य वन सेवा परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गयी है जिससे कुछ परीक्षार्थी दोनो में चयनित होंगे और इससे उन्हें किसी एक पद को छोड़ना पड़ेगा जिससे सत प्रतिसत पद भरे नहीं जाएँगे। इंतजारी बेरोजगारों की धैर्य की सीमा समाप्त होती नजर आ रही है।
आखिर कब तक। हमें रिजल्ट चाहिए। #acf रिजल्ट ।
ACF नोटिफिकेशन 2020 में आया था।लगभग 2 साल बाद पेपर लिया गया।पेपर से 2 दिन पहले ही परिणाम पर स्टे लगा गया।
हाई कोर्ट ने 2 महीने बाद सुनवाई की बात कही तीन महीने बाद भी सुनवाई ना होने पर अभ्यर्थियों द्वारा पैसा इकट्ठा कर प्राइवेट एडवोकेट द्वारा इंटरवेंशन केस लगाया गया फिर सिलसिला शुरू हुआ तारीख मिलने का।
अब जब सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी, केस फाइनल हियरिंग तक पहुंच चुका, अंतिम तारीख भी दिया जा चुका, तब केस का नंबर नहीं लग रहा। 14 मई से कोर्ट में 1 महीने की ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू हो जाएगी। अगले 2 दिन में भी केस इतने ज्यादा है की हमारा केस नीचे दबा रह जाएगा।
अतः जो भी ACF रिजल्ट जारी कराना चाहते है, ट्विटर फेसबुक जैसे माध्यमों से अपना आवाज उठाएं, सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित करें, सरकार माननीय एडवोकेट जनरल के माध्यम से त्वरित सुनवाई करा सकते हैं।