
रिपोर्ट विक्रम सिंह टीवी 36 हिंदुस्तान सीधी
सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व एसडीओपी चुरहट विवेक गौतम के कुशल मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा के नेतृत्व में सेमरिया पुलिस ने दो चोरो को पकड़कर चोरी की मोटरसाइकिल एवम मोबाइल किया जप्त।
फरियादियो द्वारा चौकी सेमरिया मेदो नग मोबाईल एक पैशन प्रो मो.सा. चोरी होने की रिपोर्ट पर मामले में अपराध धारा 457,380 का कायम कर विवेचना मे लिया गया । जांच के दौरान मुखबिर तंत्र की सहायता से दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर पता तालाश शुरू की गई दोनो व्यक्ति बाजार मे घूमते दिखे जो स्थानीय नही थे जिन्हे पकड़कर दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछने पर अपना नाम विनय साकेत पिता भूपेन्द्र प्रसाद साकेत साकिन रामपुर सीधी व राजू साकेत पिता शिवनाथ साकेत साकिन पड़रा थाना जमोड़ी का होना बताये पूंछताछ उपरांत आरोपियो द्वारा चोरी की घटना स्वीकार किया गया । तब उक्त दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।
उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सेमरिया राकेशसिंह , सउनि भुपेन्द्र बागरी ,एलके अहिरवार, राजू जायसवाल, आरक्षक - भुपेन्द्र,विवेक द्विवेदी, श्रवण तथा कोतवाली से आर. आजाद खान व सायबर सेल से प्रदीप मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।