
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक बार फिर एक हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। सल गोल्फ लिंक सोसाइटी में स्थित एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर जाकर कई युवतियों और युवकों को पकड़ा है। यह सभी अवैध धंधे में लिप्त हैं।
बीटा-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली कि अंसल गोल्फ लिंक स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने होटल में छापा मार दिया। पुलिस ने बताया कि वहां पर छापा मारकर पुलिस ने शोएब नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कमरे में दो लड़कियां मौजूद थीं। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शोएब ने दोनों लड़कियों को बुक करके देह व्यापार के लिए अपने पास बुलाया था। उन्होंने बताया कि तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।