
कोरबा :- कोरबा जिले के बीहड वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपहरी के मोहल्ला डिडासराई किसी न किसी माध्यम से समाचार मे छाए रहता है,डिडासराई से ज्यादातर समाचार पढने को मिलता रहता है इस बार अपने चौथे वर्ष के दशहरे पर्व को लेकर बैठक संपन्न को लेके सुर्खियों मे है,यह पर्व अपने आसपास के सभी पंचायतों को सम्मिलित करती है ,पिछले वर्ष सिर्फ दो चार डांस के पश्चात मान सम्मान का कार्यक्रम था,जिसमे दूर दूर से कलाकारों ने हिस्सा लिया था,इस वर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिन मे शस्त्र पूजन के बाद सभी गांव से महिलाओं का किर्तन मंडलियो का प्रतियोगिता रहेगी,रावण दहन के बाद सभी गांव से आये हुए नृत्य टीम के द्वारा प्रतियोगिता चलेगी,जिसमे समिति द्वारा उचित पुरस्कार बनाई गई है,जिससे आसपास के लोगों को दशहरा देखने के लिए बहुत दुर न जाना पडे और कम खर्च मे अपने परिवार को इस पावन पर्व मै आनंद बांट सके ,

पहले लेमरु मे होता था बाद मे बंद होने से बहुत लोग दशहरा देखने के लिए वंचित थे,जाने पर बहुत ज्यादा खर्चा होता था,इस बात को देखते हुए हमारे गांव के समिति ने अपने गांव और जनप्रतिनिधियों से चंदा कर दशहरा और दूर दराज से आने वालो को भोजन की भी सुविधा उपलब्ध होती है,इस कार्यक्रम मे भीडभाड और शराबी बदमाशों से निपटने के लिए सिर्फ महिलाओं का टीम ही आगे आती हैं भगवा साडी और हाथ मे डंडा लेकर रातभर खडे रहती है,इस बैठक के मौके पर पंचायत सरपंच बंधन सिह कंवर, समिति संरक्षक ज्ञानिकराम राठिया ,पंच जगदेवसिह,समिति अध्यक्ष राजाराम, कोषाध्यक्ष अंतुलाल ,सचिव पुसराम,वनरक्षक कपिल कंवर ,चन्द्रा कुमार राठिया (social media) एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
रिपोर्टर कृष्णा दास महंत