नई दिल्ली:– पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत से हमले का डर सता रहा है। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में रामदेव ने पाकिस्तान को एक असफल राष्ट्र बताते हुए निशाना साधा है।
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ ही दिनों में हमें कराची में अगला गुरुकुल और लाहौर में एक और गुरुकुल बनाना पड़ेगा। पाकिस्तान अपने आप टूटने वाला है। पश्तून, बलूचिस्तान के लोग अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान खुद ही चार हिस्सों में बंटने वाला है।
‘चार दिन नहीं टिकेगा पाक’
बाबा रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की हालत और भी खराब है। इसलिए पाकिस्तान के पास भारत से लड़ने की ताकत नहीं है। वह युद्ध में चार दिन भी भारत के सामने खड़ा नहीं हो सकता। ऐसे में उसके पास भारत से लड़ने की ताकत कहां है। ऐसे में अगर युद्ध होता है तो बाबा रामदेव का सपना पूरा हो सकता है।
इससे पहले बाबा रामदेव ने सनातन और संविधान पर कहा कि हमारा लोकतांत्रिक संविधान है, हमें उसमें पूरी आस्था है लेकिन हम अपने सनातन संविधान को भी उतना ही सम्मान देते हैं। इसलिए यहां कोई टकराव नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारा वैदिक धर्म सर्वोच्च है तो दूसरी तरफ राष्ट्रधर्म भी सर्वोच्च है।
क्या है भारत की तैयारी?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि सशस्त्र बलों के साथ मिलकर काम करना और भारत के प्रति नापाक इरादे रखने वालों को ‘करारा जवाब’ देना उनकी जिम्मेदारी है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह ‘जोखिम उठाते हैं’ उससे अच्छी तरह वाकिफ हैं।