नई दिल्ली:– तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में हादसे में 8 महिलाएं, दो पुरुष और एक मासूम बच्चे समते 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोगों की हालत नाजुक है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस हादसे पर पीएम मोदी ने 11 लोगों की लोगों की मौत पर शोक जताया है।
जानकारी के मुताबिक, दो सरकारी बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बताया कि एक बस कराईकुडी जा रही थी जबकि दूसरी मदुरै जा रही थी। इसी दौरान दोनों बसें आपस में टकरा गईं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में हुई एक दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
