
युथ कार्निवाल व जे सी वीक के समापन में तंबोला नाईट का आयोजन किया गया, जिसमें पुरस्कार अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वेलर्स द्वारा प्रदान किये गए । तंबोला के लिए उत्साह लोगो के बीच देखते ही बनता था , कार्यक्रम की शाम से पहले ही 100 से ज्यादा टिकट्स लोगो ने ले ली थी , जिससे जमा राशि एक नेक कार्य मे उपयोग की जाएगी । कार्यकम की शाम लगभग 200 लोगो ने तंबोला का लुफ्त लिया । तंबोला के स्पांसर एवं अनोपचन्द तिलोकचंद ज्वेलर्स के प्रोपराइटर तिलोकचंद बरडिया विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे । जिसमें सी ए विकास मित्तल ने प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन जीती। वही दूसरे विजेता नीलेश कुमार बैद को मिला माइक्रोवेव ओवन । अन्य 10 विजेताओं को मिले चांदी के सिक्के ।जिसके उपरांत जे सी वीक अवार्ड नाईट का आयोजन किया गया जिसमें में स्टार ऑफ जे सी वीक का अवार्ड जे सी आदित्य पारख को दिया गया , आउटस्टैंडिंग लीडरशिप मिली जे सी अनुराग जैन को, जेसी एटीट्यूड से जे सी राशि कौर को नवाज़ा गया ।

गर्व ऑफ जे सी वीक अवार्ड क्लासिकल डांस एंड साइनिंग कम्पटीशन प्रोग्राम को दिया गया । तम्बोला नाईट में विशेष अतिथि तिलोकचंद जी बरडिया,अध्यक्ष जे सी गौरव कोचर, चैप्टर इंचार्ज जे सी आई सेनेटर संदीप थौरानी, पूर्व अध्यक्ष जे सी आई सेनेटर सागर सेठिया, जे सी पलाश जैन, जे सी अमिताभ अग्रवाल संग समस्त जे सी आई परिवार मौजूद रहा