
कोरबा
जिले के युवा कांग्रेस नेता राघव साहू (27 वर्ष) की आज अचानक हृदयघात से आकास्मिक निधन हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है
राघव साहू का निधन एनकेएच हॉस्पिटल में आज हृदयघात से हुआ है। उनका अंतिम संस्कार कल 11 मार्च को उनके गृहग्राम उरगा में किया जाएगा। उनके पिता वरिष्ठ कृषि अधिकारी करतला में पदस्थ है