प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की यात्रा के बाद रविवार, 26 जून को देर रात भारत वापस लौटे. रात करीब साढ़े बारह बजे पीएम का विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने पीएम का स्वागत किया.
इसके बाद BJP सांसदों ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री ने जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है? नड्डा ने पीएम को केंद्र में BJP सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.नड्डा ने क्या जवाब दिया?बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बताया,’पीएम ने नड्डा जी से पूछा कि यहां क्या चल रहा है. नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता सरकार के 9 साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और देश खुश है.
‘बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने बताया,’प्रधानमंत्री ने पूछा कि देश में क्या चल रहा है और पार्टी का जनसंपर्क कार्यक्रम कैसा चल रहा है. हमने उन्हें इसके बारे में अवगत कराया.’इस दौरान बीजेपी के एक और सांसद हंसराज हंस भी मौजूद थे. उन्होंने बिहार में हुई विपक्षी दलों की बैठक पर कहा,‘विपक्ष जो चाहे वो करे. पीएम मोदी के दौरे पर सभी को गर्व महसूस करना चाहिए. अमेरिकी संसद में उनका ऐसा सम्मान हुआ जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा.’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंचे थे. वहां से वो दो दिन की यात्रा पर मिस्र पहुंचे थे. कुल मिलाकर 6 दिन बाद पीएम भारत लौटे हैं. BJP ने अमेरिका और मिस्र की यात्रा को ऐतिहासिक बताया है. पीएम ने अमेरिका में कई बिजनेस डील कीं. वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात की और राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की.