नई दिल्ली
सावन का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में बाबा धाम जानें वालें भक्तों की यात्रा शुरु हो गई है। हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन भर भक्तों का दर्शन जारी रहता है। इसको मद्देनजर रखते हरिद्वार के जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, हरिद्वार जिले में आठ दिन तक कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र को बंद रखने का फैसला लिया है।
जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में बताया गया हैं कि, कांवड़ मेले में आने वाले दिनों में भीड़ में भारी इजाफा होने वाला है। जिसके लिए यातायात को संचालित करने के लिए रूट डायवर्ट किए जाएंगे। हाईवे और संपर्क मार्गों पर भी आवागमन बाधित रहेगा। जिस कारण स्कूली बसों और बच्चों को जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में समस्त सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक और सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 10 जुलाई से 17 जुलाई तक अवकाश घोषित के आदेश जारी किए गए हैं।
