वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पकड़ मजबूत कर ली। पहली पारी में मेजबान टीम को 150 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने 162 रन की बढ़त हासिल की। डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शतक जमाया तो कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से भी शतकीय पारी निकली। इन दोनों ही ओपनर ने विदेशी धरती पर सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना डाला।
दरअसल, टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। मैच में दूसरे दिन 13 जुलाई का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं। ओपनर यशस्वी जायसवाल (143) और विराट कोहली (36) नाबाद हैं।
वेस्टइंडीज पर बनाई 162 रनों की मजबूत बढ़ता
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी। इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में अब तक मेजबान टीम वेस्टइंडीज पर 162 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 221 गेंदों पर 103 रनों की शतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन लंच से पहले शतकीय साझेदारी पूरी की और इसी के साथ 17 साल बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की ओपनिंग जोड़ी ने 2006 में शतकीय साझेदारी की थी। इसके बाद से भारतीय सलामी जोड़ी बड़ी साझेदारी बनाने में नाकामायब रही थी।