हैदराबाद : तेलंगाना से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहाँ भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस के नेता और तेलंगाना के पूर्व उप-मुख्यमंत्री थातिकोंडा राजैया को पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद समर्थकों ने उन्हें सम्हाला और चुप कराया। राजैया तेलंगाना के घनपुर स्टेशन विधानसभा क्षेत्र से टिकट की मांग कर रहे थे लेकिन जब पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की तो उनका नाम गायब था।
गौरतलब है कि तेलंगाना में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। हालांकि अब तक चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है लेकिन बीआरएस पार्टी ने आगामी चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले ही 21 अगस्त को प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, थातिकोंडा राजैया पर उनकी ही पार्टी की गांव की एक सरपंच के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप है। इन आरोपों की वजह से पार्टी ने उन्हें टिकट से वंचित कर दिया है। पार्टी ने घनपुर स्टेशन विधानसभा क्षेत्र से कदियम श्रीहरि को टिकट दिया है।