भारत समेत दुनियाभर में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए आज यह ऐप हर किसी की पहली पसंद है। कंपनी भी हर महीने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट करती रहती है, लेकिन हाल ही में कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नए अपडेट के साथ, कुछ डिवाइस से अपने सपोर्ट को खत्म कर दिया है, ताकि वह नई टेक्नोलॉजी को विकसित करने पर अधिक ध्यान दे सके।
वहीं अगर आपके पास भी कोई पुराना फ़ोन है तो अब आप उसमे व्हाट्सएप का यूज नहीं कर पाएंगे। हाल ही में कंपनी ने एक घोषणा करते हुए कहा कि 24 अक्टूबर के बाद एंड्रॉयड OS वर्ज़न 4.1 और पुराने OS पर चलने वाले स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर देगी। आइए जानते हैं, अब कौन से स्मार्टफोन्स पर व्हाट्ऐप नहीं चलेगा…
अब इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
Nexus 7 (एंड्रॉयड 4.2 पर अपग्रेड करने योग्य)सैमसंग गैलेक्सी नोट 2HTC वनसोनी एक्सपीरिया जेडएलजी ऑप्टिमस जी प्रोसैमसंग गैलेक्सी एस 2सैमसंग गैलेक्सी नेक्ससHTC सेंसेशनमोटोरोला Droid रेज़रसोनी एक्सपीरिया S2मोटोरोला ज़ूमसैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1आसुस ईई पैड ट्रांसफार्मरएसर आइकोनिया टैब A5003सैमसंग गैलेक्सी एसHTC डिज़ायर एच.डीLG ऑप्टिमस 2एक्ससोनी एरिक्सन एक्सपीरिया आर्क3अपडेट किए बिना फोन हैक होने का डर रहेगा
बता दें कि लिस्ट में मौजूद बहुत से फोन पुराने मॉडल के हैं, जिनका उपयोग आज बहुत ही कम लोग करते हैं। अगर आपके पास अभी भी इनमें से एक फोन है तो आपको एक नया डिवाइस ले लेना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि न केवल व्हाट्सऐप, बल्कि कई अन्य ऐप भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट बंद कर देते हैं।