नई दिल्ली। उत्तर रेलवे ने त्योहारी सीजन से पहले यात्रियों की सहूलियत के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत रेलवे यात्रियों की त्योहारी भीड़ को देखते हुए बुधवार से 34 विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है।
विशेष ट्रेनें 18 अक्तूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 चक्कर लगाएंगी। इनमें से 351 यात्राएं देश के पूर्वी हिस्से की ओर और 26 यात्राएं उत्तरी क्षेत्र की ओर होंगी।