नई दिल्ली। चुनावी तूफान शांत हो गया है और नतीजे सबके सामने हैं. छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आ गई है और अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि छत्तीसगढ़ का मुखिया कौन होगा। ऐसे में आज दिल्ली में सीएम के चेहरे को लेकर प्रधानमंत्री निवास पर भाजपा के कई बड़े-बड़े नेताओं में बड़ी बैठक का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ का बॉस ढूंढने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए आज शाम बैठक शुरू हो गई है। सीएम की रेस में बीजेपी के कई नेताओं के नाम शामिल हैं, जिनमें अरुण साव, ओपी चौधरी, विष्णुदेव साय और रमन सिंह का नाम शामिल है। अब देखना यह है कि किस नेता को इतने बड़े पद पर नियुक्त किया जाएगा।