अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई बम धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम को लेकर पाकिस्तान से बड़ी खबर है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दाऊद इब्राहिम को के बारे में दावा किया जा रहा है कि उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जहर के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद हालत गंभीर होने पर उसे कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हालांकि दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. क्योंकि पाकिस्तान स्वीकार ही नहीं करता है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां छिपा है. दरअसल भगोड़ा दाऊद इब्राहिम लंबे समय से भारत से फरार है और वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है.
