मध्य प्रदेश:- नए मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार भले न हुआ हो, लेकिन वह इससे पहले ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपने प्रमुख सचिव पद से मनीष रस्तोगी को हटाने के बाद अब शिवराज सिंह चौहान के सबसे करीबी अफसर रहे मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त के पद से हटा दिया है. उनकी जगह सीनियर आईएएस विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त बनाया गया है. इसका आदेश जारी हो गया है. इसके साथ ही मनीष सिंह अब मध्य प्रदेश शासन का अपर सचिव बना दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक देर रात जारी आदेश के अनुसार अब जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल और एमडी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई को सौंपा गया है. इस संबंध में देररात सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए, आपको बता दें शिवराज के अधिकारियों पर सीएम मोहन यादव का ये दूसरा एक्शन है. इसके पहले प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को हटाया गया था.
एक्शन में मोहन यादव
मनीष सिंह को जनसंपर्क आयुक्त के पद से मंगलवार की रात हटा दिया गया है. 2009 बैच के आईएएस अफसर मनीष सिंह की पोस्टिंग अपर सचिव, मध्य प्रदेश शासन के रूप में हुई है. जनसंपर्क के साथ-साथ उन्हें मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एमडी पद से भी हटा दिया गया है. उनकी जगह पर 1993 बैच के आईएएस अधिकारी नीरज मंडलोई को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
कौन हैं विवेक पोरवाल, जो बने जनसंपर्क आयुक्त
वहीं, 2000 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है. यह मनीष सिंह से सीनियर अधिकारी हैं. वह मुख्यमंत्री के सचिव भी हैं. इनकी नियुक्ति के बाद अब चर्चा इस बात पर है कि जनसंपर्क विभाग में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.
शिवराज सिंह चौहान के करीबी थे मनीष सिंह
2009 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष सिंह की गिनती सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी अफसरों में होती है. कोविड के समय इंदौर में बिगड़े हालात को संभालने की जिम्मेदारी सीएम ने मनीष सिंह को ही सौंपी थी. इसके बाद उनके नेतृत्व में इंदौर में इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ था. चुनाव से ठीक पहले जनसंपर्क विभाग के आयुक्त राघवेंद्र सिंह को हटाकर मनीष सिंह को यहां लाया गया था.