मध्यप्रदेश:- इस समय बहुत तेज ठंड पड़ रही है. मध्यप्रदेश के लगभग हर इलाके में शीतलहर और कोहरे की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे की वजह से मध्यप्रदेश के शहरों से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 12 से 18 घंटे तक लेट चल रही हैं. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन आने वाली वंदे भारत भी 16 से 18 घंटे तक लेट चल रही है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने की वजह से अगले 7 दिन मौसम बदला रहेगा. दतिया और सतना जैसे जिलों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रह गई है. प्रदेश में बीते शुक्रवार को सबसे अधिक ठंडे ग्वालियर और दतिया रहे हैं.
ग्वालियर में शुक्रवार को रात का पारा 7 डिग्री तक दर्ज किया गया है. भोपाल में 12 डिग्री, इंदौर में 15 डिग्री तो जबलपुर में 11 डिग्री सेल्सियस तक रात का पारा दर्ज किया गया है. उज्जैन में 12 डिग्री सेल्सियस तक रात का पारा रहा है. वहीं दतिया में 7 डिग्री, नौगांव में साढ़े सात डिग्री, खजुराहो में 8 डिग्री और पचमढ़ी में साढ़े आठ डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
मध्यप्रदेश की ठंड तोड़ रही रिकॉर्ड
इस बार मध्यप्रदेश में ठंड ने समय से दस्तक दे दी थी. नवंबर के महीने से ही ठंड का असर दिखना शुरू हो गया था और इस समय ठंड अपने चरम पर है. लोग कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में तो कश्मीर जैसी ठंड पड़ रही है. जिसकी वजह से लोगों को अलाव और हीटर चलाने पड़ रहे हैं. गर्म कपड़े भी मध्यप्रदेश के शहरों में पड़ रही ठंड के आगे काम नहीं कर रहे हैं और जगह-जगह अलाव जलाकर लोगों को तापते हुए देखा जा सकता है. तेज ठंड की वजह से मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.
