*मध्यप्रदेश:-* सर्दी अब धीरे-धीरे कम हो रही है. लेकिन फिर भी अभी ज्यादातर लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको हीटिंग रॉड के इस्तेमाल को लेकर कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.जब भी आप हीटिंग रॉड खरीदे तो कंपनी का ध्यान जरूर रखें. कोई भी लोकल सामान में सेफ्टी का बड़ा इश्यू होता है.हीटिंग रॉड को पानी में लगाने के दौरान प्लक ऑन न करें. उससे करेंट मार सकता है. उसे अच्छे से बाल्टी के अंदर सेट कर लें फिर प्लक का स्विच ऑन करें.हीटिंग रॉड अगर काफी पुराना हो गया है तो उसमें करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. साथ ही उसमें व्हाइटल कलर का परत जम जाता है. इसलिए उसे ठीक से साफ कर लें.पुराने रॉड के इस्तेमाल से पहले उसे अच्छे से साफ कर लें फिर उसे बाल्टी के अंदर सेट करें।
