*मध्यप्रदेश:-* 9 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद जब डिलीवरी का समय नजदीक आने लगता है तो महिलाओं के मन में कई तरह के सवाल आते हैं। कई बार महिलाएं सोचती हैं कि सिजेरियन डिलीवरी में पेट पर बड़ा कट लगता है और इसे ठीक करने के लिए बड़ा टांका लगाया जाता है। वहीं, कुछ महिलाओं का मानना होता है कि नॉर्मल डिलीवरी में न तो कोई कट लगता है और न ही किसी तरह के टांके लगाए जाते हैं। नॉर्मल डिलीवरी को लेकर आपके मन में भी ऐसी ही गलतफहमी है तो आज हम इसे दूर करने वाले हैं। गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर तान्या गुप्ता का कहना है कि नॉर्मल प्रेग्नेंसी के दौरान न सिर्फ कट लगाया जाता है बल्कि टांके भी लगते हैं। आइए जानते हैं नॉर्मल डिलीवरी के दौरान कितने टांके लगाए जाते हैं और यह कैसे ठीक होते हैं*क्या नॉर्मल डिलीवरी में बड़ा कट लगता है?*डॉक्टर तान्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया, अक्सर महिलाएं पूछती हैं कि क्या नॉर्मल डिलीवरी में बड़ा कट लगता है? इस सवाल का जवाब है नहीं। नॉर्मल डिलीवरी के मामले में एक छोटा कट लगाया जाता है जिसे एपिसिओटॉमी कहते हैं। डॉक्टर के अनुसार नॉर्मल डिलीवरी में कट इसलिए लगाया जाता है, ताकि बच्चे का सिर आसानी से बाहर आ जाए और उसे किसी तरह की परेशानी न हो। एपीसीओटॉमी इसलिए भी जरूरी हो जाती है क्योंकि फीटल डिस्ट्रेस में बच्चे के दिल की धड़कन जन्म लेने से पहले बहुत तेज या धीमी हो जाती है। इसकी वजह से बच्चा सही तरीके से सांस नहीं ले पाता है। ऐसी स्थिति में डॉक्टर छोटा कट लगाते हैं और बच्चे का जन्म करवाते हैं।*नॉर्मल डिलीवरी का कट कितना लंबा होता है?*डॉ. तान्या का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी में आमतौर पर जो कट लगाया जाता है वह लगभग 4 इंच लंबा होता है। कट लगाने के बाद जब बच्चे को मां के गर्भ से निकाल लिया जाता है, तब इस कट को भरने के लिए 10 से 15 टांके लगाए जाते हैं। यह टांके 3 लेयरों में लगाए जाते हैं। यह टांके आमतौर पर 2 से 3 सप्ताह के बीच खुद ही घुल जाते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि डिलीवरी के दौरान आए टांकों की हाइजीन का पूरा ध्यान रखना पड़ता है, ताकि किसी तरह की समस्या न हों।*डिलीवरी के बाद टांकों की देखभाल कैसे करें*नॉर्मल डिलीवरी के बाद टांकों की सही देखभाल करना जरूरी होता है ताकि किसी तरह का इंफेक्शन न हों। एक्सपर्ट की मानें तो नॉर्मल डिलीवरी के बाद योनि में दर्द और सूजन की समस्या भी देखने को मिलती है। ऐसे में टांकों को भरने में थोड़ा सा वक्त लग सकता है। आइए जानते हैं डिलीवरी के बाद टांकों की देखभाल कैसे करें।टांकों को भरने के लिए एक टब में गुनगुना पानी भरें और उसमें बैठ जाएं। गर्म पानी के सिंकाई करने से योनी की सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है।इंफेक्शन से बचने के लिए गुनगुने पानी से सिकाई करने के बाद योनि के हिस्से को सूखे तौलिए से पोंछें।योनि और टांकों वाली जगहों पर डॉक्टर द्वारा दी गई दवा जरूर लगाएं। दवा टांकों को जल्दी भरने में मदद करती है।एक्सपर्ट का कहना है कि नॉर्मल डिलीवरी के 6 सप्ताह बाद डॉक्टर से जरूर दिखाना चाहिए,ताकि टांके सही से भरे हैं या नहीं इसका पता चल सके।