*आगरा:-* आगरा में एक अजीब सामने आया है, जिसमें एक पति ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी लगातार मंजन करती रहती है. मंजन करने की आदत से रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच गया है. पत्नी पिछले करीब 2 महीने से अपने मायके में रह रही है और रिश्ता तलाक तक पहुंच गया पर पत्नी मंजन करने की आदत को छोड़ने को तैयार नहीं है. जबकि पति चाहता है कि पत्नी मंजन करने की बुरी आदत को छोड़ परिवार को संभाले लेकिन पत्नी किसी भी कीमत पर मंजन करने की आदत को छोड़ना नहीं चाहती.बताया जा रहा है कि एक अलग प्रकार का मंजन आता है, जिसे लगातार दांतों पर घिसने से वह आदत में आ जाता है. इस मंजन में कुछ नशीला पदार्थ होता है, जिससे वो आदत बन जाता है. दोनों की शादी को अभी केवल 8 महीने ही हुए हैं और नौबत तलाक तक पहुंच गई है. पत्नी की मंजन करने की आदत से पति इतना परेशान हो गया कि शिकायत लेकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंच गया और गुहार लगाई कि पत्नी की मंजन करने की बुरी आदत को छुड़वा दीजिए. पत्नी पिछले दो महीने से मायके में रह रही है, पति ने कहा है कि अगर मंजन करने की बुरी आदत नहीं छोड़ेगी तो तलाक दे दूंगा. बता दें कि आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला पहुंचा है, जिसमें पति द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि उसकी पत्नी लगातार मंजन करती रहती है. मंजन करने की आदत से पति इस कदर परेशान है तीन तलाक तक देने की धमकी दे रहा है. इस पूरे मामले पर परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि हमारे पास एक ऐसा मामला आया है जिसमें पत्नी मंजन करने की आदत को नहीं छोड़ना चाहती. दिन में कई बार मंजन करने की वजह से परिवार के बिखरने तक की नौबत आ गई है, दोनों की शादी को केवल 8 महीने हुए हैं. जब पति ने फोर्सफुली पत्नी से मंजन छोड़ने को कहा तो पत्नी खुद को नुकसान पहुंचाने तक को तैयार है पर मंजन नही छोड़ना चाहती. पति ने तीन तलाक कर कह कर उसको छोड़ दिया है और पत्नी अपने मायके में है, अब इस दंपत्ति को अगली तारीख दी गई है।
