*भोपाल:-* मध्य प्रदेश के गुना जिले में नीमच से टेक ऑफ हुआ प्लेन गुना एरोडम पर क्रैश हो गया. इंजन में खराबी आने पर गुना में इमरजेंसी लैंडिंग करने के लिए मदद मांगी थी, इमरजेंसी लैंडिंग करते समय अचानक से हवाई पट्टी से बाहर लैंडिग होने पर प्लेट क्रैश हो गया. प्लेन में ट्रेनी पायलेट घायल हो गईं हैं. प्लेन क्रैश में ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गई हैं, इन्हें जिला अस्पताल गुना भेजा गया है. हवाई पट्टी पर रनवे करते समय तालाब किनारे झाड़ियों में जाकर प्लेन क्रैश हो गया।