
कोरबा : हमारे ग्राम पंचायत बत्रा मोहल्ला बिजरा भौना वा कटेलीपारा वि. खंड -पाली,थाना -पाली वा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के शासन के वनभुमि 562,p96,1003 परिसर पोलमी सर्किल सिल्ली,वन परिक्षेत्र पाली,वनमण्डल कटघोरा,जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष से अवैध कब्जा अतिक्रमण खनन किया जा रहा है हम ग्राम वाशी बिजराभौना, कटेलीपरा के द्वारा इन लोगो को मना करते आ रहे है और ये लोग (1)महानंद ,पिता- मिट्ठू लाल (2)संतोष ,पिता- मिट्ठू लाल ने जबरदस्ती इस वर्ष 50 वर्ष का फर्जी काबिज़ बताकर फसल बोवई कर दिए।

हम ग्रामवासियों को मजबूरी वश कदम उठाना पड़ा।जिसको वन विकास निगम वाले को सूचना देते आ रहे है ,उसके बावजूद भी वन विभाग के अधिकारी , कर्मचारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही किया जा रहा है ,और हम ग्राम वाशी कटेली पारा के द्वारा विगत कई वर्षों से निस्तारित चारागाह के लिए सुरक्षित रखते आ रहे है ,उसे हम ग्रामवासी बचाना चाहते हैअधिकारी /कर्मचारीगण ग्राम बत्रा कक्ष 30 p/76 में उपस्थित हुए ,तथा बत्रा ,धौरा डोंगरी, बिजराभौना,कटेली पारा के ग्राम वासी भी मौजूद हुए कक्ष क.p/76 के बेजकब्जा धारियों को वन विकास निगम एवं वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा समझाइश किया गया ,की वह अपना काबिज़ वनभुमी से छोड़ दे तथा बेजकब्जा धारियों के पासकोई वैध कागजात नही होने के कारण वन विकास निगम/वन विभाग के अधिकारियों की समझाइश को माना गया तथा वह अपना काबिज उन वनभूमि से छोड़ने के लिए तैयार है ।

उनके (कब्ज़ा धारियों ) के द्वारा शपथ पत्र दिया गया है की भविष्य में दोबारा उनके द्वारा अवैध रूप से काबिज नहीं किया जाएगा।यही हम पंचगढ़ो का सत्य कथन है जो बिना किसी दबाव के पूरे होशो हवास में किया तथा हमारे द्वारा पढ़कर सुनकर ही हस्ताक्षर/अंगूठा किया गया जो की सत्य है आवेदकगण ग्रामवासी बिजराभौना कटेलीपारा राम बंधन कमल सिंह पुष्पेंद्र राज कुमार अवध सिंह मरकाम
रिपोर्टर अभिषेक तिवारी कोरबा