
मैनपाट : राज्य साक्षरता मिशन के अंतर्गत केंद्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान योजना अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन संकुल केंद्र बन्दना में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के छाया चित्र में दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।हायर सेकेंडरी बन्दना के छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गणेश सोनी द्वारा सभी असाक्षरों को साक्षर करने शासन के योजना को साकार करने के प्रयासों की सराहना की गई।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय ने साक्षर होने के महत्व को बताया । पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय मे शिक्षा का बहुत ही महत्व है।

शिक्षा के बिना जीवन शून्य है। सभी बच्चों एवं उपस्थित पालकों को अपने घर परिवार आस पास के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु पहल करने की बात कही। इस दौरान साक्षर भारत के विकासखण्ड परियोजना समन्यवक अशोक सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया साथ ही साक्षरता सप्ताह अंतर्गत होने वाले विभिन्न आयोजन के बारे में विस्तार से समझाया। उक्त कार्यक्रम को प्राचार्य बन्दना बनवारी राम एवं सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तजमुल हसन ने भी सम्बोधित किया।आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सेवी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न आयोजन के विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गणेश सोनी , विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडेय,हायर सेकेंडरी बन्दना प्राचार्य बनवारी राम , सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तजमुल हसन,साक्षर भारत परियोजना समन्वयक अशोक सिंह, संकुल समन्वयक सतीश किंडो , उमाशंकर नायक, रामकुमार गुप्ता , कु महिमा सहित ग्राम पंचायत बन्दना , कोट ,उड़मकेला के ग्राम प्रभारी, स्वयं सेवी शिक्षक , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-अरमान रज़ा सरगुजा