आरंग- मित्र मंडल गणेशोत्सव समिति लोधी पारा आरंग के द्वारा अमर शहीद वीरांगना रानी अवन्ति बाई लोधी स्कुल मे बच्चों को शिक्षा क्षेत्र के मे प्रोत्साहन हेतु कॉपी पेन पहाड़ा एवं अन्य पढ़ाई सामग्री वितरण किया गया इस अवसर पर लोधी समाज के संरक्षक सूरज लोधी ने छात्र छात्राओं को अपने उद्बोधन मे पढ़ाई लिखाई पर एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। साथ ही स्कुल की प्रधानपठिका अनुसूईया साहू जी ने जानकारी देते हुए विशेष प्रयास से अवगत कराते हुए बताया की प्रति वर्ष अपने विद्यालय फंड से स्कुल के सुंदरीकरण एवं विद्यालय के गुणवत्ता व शिक्षा स्तर का विकास और आस पास के साफ सफाई को विशेष ध्यान रखने की बात बताई। साथ ही जरूरत पड़ने पर समिति से सहयोग लेने की बात कही। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएँ की व स्कुल की मदद करने का भरोसा दिलाया।
नमनश्री वर्मा आरंग