यूपी:- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सियासी दलों को प्रचार-प्रसार तेज है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा के दौरे पर हैं. पीएम मोदी भुवनेश्वर में 3 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. वहीं, अमित शाह पश्चिम बंगाल में रहेंगे और तीन जनसभाएं करेंगे. अमित शाह आसनसोल, बीरभूम और रानाघाट में रैली करेंगे. वहीं, राहुल गांधी कन्नौज और कानपुर में संवाद करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा, प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी और रायबरेली के दौरे पर रहेंगी.
यूपी में साथ दिखेगी दो लड़कों की जोड़ी
यूपी में एक बार फिर से दो लड़कों की जोड़ी एक साथ नजर आने वाली है. कानपुर और कन्नौज में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ज्वाइंट रैली होने जा रही है. चौथे चरण की वोटिंग से ठीक पहले यूपी में सियासी जुगलबंदी का नया अध्याय शुरू होने वाला है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की अब ज्वाइंट रैलियां होंगे. इसी कड़ी में आज कानपुर और कन्नौज लोकसभा सीट में अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक मंच पर नजर आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 13 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होनी है. अवध, तराई और सेंट्रल यूपी के कुल 13 जिलों में होने वाले चुनाव में बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच ही सीधा मुकाबला माना जा रहा है.
अखिलेश यादव की साख का सवाल
कन्नौज में भी चुनाव इसी चरण में होने वाला है इसलिए समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए साख का सवाल है. लिहाजा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत झोंकने में जुटे हैं. आज कन्नौज और कानपुर में होने वाली रैलियों में अखिलेश यादव के तेवर तल्ख नजर आ सकते हैं तो वहीं राहुल गांधी भी पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. और ये भी माना जा रहा है कि राहुल गांधी बीजेपी के हर आरोपों का सीधा जवाब देते नजर आ सकते हैं.
