उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही, यमुनोत्री धाम को पहुंचा नुकसान उत्तराखंड में मानसून का प्रकोप जारी है…प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही जैसे हालात हो गए हैं…नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से प्रदेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं…भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, भारी बारिश के चलते यमुनोत्री धाम में भारी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने बताया कि यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के बाद लौट रहा महाराष्ट्र के कुछ लोगों का एक दल यमुनोत्री-बड़कोट मार्ग पर किसाला पुल के पास नहाने के लिए रुका था. नहाने के दौरान उनमें से एक व्यक्ति का पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर यमुना नदी में बह गया.