कोरबा:- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को कोरबा के दौरे पर रहे.इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा से लेकर मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन बिल्डिंग और वर्तमान में संचालित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया.स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य संचालक से लेकर कलेक्टर और डीन भी मौजूद रहे. मंत्री ने स्थानीय स्तर पर अव्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए.वार्डों में पंखा लगाने के साथ ही बिल्डिंग की मरम्मत की बात कही.स्वास्थ्य सुविधाओं के सवाल पर उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में पांच नए मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहे हैं.जिससे निश्चित तौर पर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा 100 बेड का अस्पताल :कोरबा पहुंचने से पहले स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.यह अस्पताल हाईवे पर मौजूद है और यहां बड़ी तादाद में ट्रॉमा और इमरजेंसी केस दर्ज होते हैं. इसलिए जिले के पश्चिमी क्षेत्र में कटघोरा का यह अस्पताल एक बड़ा केंद्र है.स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी सुविधाओं के विस्तार की बात कही है.पूर्व में भी घोषणाएं हुई थी, लेकिन अब तक उन्हें अमल में नहीं लाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब एक 100 बेड अस्पताल बनेगा. यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति होगी और नए उपकरण भी प्रदान किए जाएंगे. ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आम लोगों को मिल सके.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का भी निरीक्षण मंत्री ने किया यहां भी विस्तार की बात उन्होंने कही है.
गैलरी में पंखे लगाने को कहा :वर्तमान में जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण पुराने जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है.पहले जो ओपीडी 100 के आसपास होती थी.वह अब 500 को पार कर गई है, बेड की संख्या बढ़ाई गई है. लेकिन अस्पताल का परिसर वही पुराना है.जगह कम होने के कारण मरीजों के परिजन भी परेशान रहते हैं.इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल गैलरी में अतिरिक्त पंखे लगाने के निर्देश दिए हैं.उन्होंने कहा कि गर्मी में परिजन परेशान हैं.जगह कम है, बैठने की जगह नहीं है.नए निर्माणाधीन बिल्डिंग का भी हमने निरीक्षण किया है.जैसे ही बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो जाएगा.इस अस्पताल का संचालन पूर्व की तरह ही जिला अस्पताल की तरह होगा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में और भी गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा.बर्न यूनिट को भी अलग से संचालित करने की बात मंत्री ने कहीं और कहा कि इसमें और भी व्यवस्था सुधारने की बात कही है.वर्तमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डायलिसिस के अधिक मरीज आते हैं. इसलिए डायलिसिस मरीजों के बेड की संख्या को 25 करने के निर्देश मंत्री ने दिए हैं.
मेडिकल कॉलेज में भी बढ़ेंगी सीटें :प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में कम सीटों के प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि हम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.पिछले वर्ष हमने पीजी की सीटों में बढ़ोतरी की थी.इस वर्ष भी हम मेडिकल कॉलेज में सीट बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हमने एनएमसी को पत्र लिखा है,ऐसा नहीं है कि हमने कोई प्रयत्न नहीं किया.हम लगातार इस दिशा में कार्य कर रहे हैं और आप देखेंगे कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सीटों में इजाफा किया जाएगा.