हैदराबाद:- 20 मई 2025 को गूगल ने पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट रिलीज़ कर दिया है. यह अपडेट गूगल के क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज़ेस (QPR) का हिस्सा है. इसे पिक्सल डिवाइसेज़ में नियमित सुधार करने, नए फीचर्स को जोड़ने और सिक्योरिटी अपडेट देने के लिए रिलीज़ किया जाता है. आइए हम आपको Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट के बारे में बताते हैं.
Android 16 QPR1 Beta 1 क्या है?
यह एंड्रॉयड 16 के रिलीज होने के बाद पहला क्वार्टरली अपडेट है. इसका बिल्ड नंबर BP31.250502.008 है. इसके जरिए फोन में छोटे-मोटे बग्स को फिक्स किया जाएगा. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा. इसके अलावा इसके जरिए फोन में मई 2025 का सिक्योरिटी पैच भी आएगा, जो फोन को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाएगा.
एंड्रॉयड डेवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अपडेट को फिलहाल सिर्फ गूगल के पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए ही रिलीज़ किया गया है. यह एंड्ऱॉयड 16 का बीटा वर्ज़न है. इसका मतलब है कि इस वक्त गूगल ने अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सिर्फ टेस्टिंग के लिए रिलीज़ किया है और अभी इसे सिर्फ चुनिंदा यूज़र्स की यूज़ कर सकते हैं. Android 16 के बीटा वर्ज़न को यूज़ करने के लिए यूज़र्स के पास गूगल पिक्सल डिवाइस होना चाहिए और वो बीटा प्रोग्राम का हिस्सा होना चाहिए.
गूगल पिक्सल डिवाइस में कैसे पाए
अगर आप अपने गूगल पिक्सल डिवाइस में एंड्रॉयड 16 का बीटा अपडेट यूज़ करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने पिक्सल डिवाइस को सबसे पहले पिक्सल प्रोग्राम के लिए एंड्ऱयड बीटा पर इनरॉल कराना पड़ेगा. इनरॉलिंग करने का प्रोसेस काफी आसान है और चुटकी में हो जाता है. ज्यादातर केस में यूज़र्स को एंड्रॉयड 16 बीटा में जाने के लिए अपने डिवाइस को फुल रीसेट करने की कोई जरूरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी यूज़र्स को अपने डिवाइस का डेटा बैकअप ले लेना चाहिए.
डिवाइस को बीटा प्रोग्राम में इनरोल्ड करने के बाद, यूज़र के डिवाइस में रेगुलर ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स आते हैं, जिनमें क्वार्टरली प्लेटफॉर्म रिलीज़ेस भी शामिल होते हैं. अगर आपने अपने पिक्सल फोन को Android 16 Beta प्रोग्राम को इनरॉल कर लिया है तो उसमें OTAs अपडेट आने शुरू हो जाएंगे. आइए हम आपको गूगल पिक्सल के उन डिवाइस की लिस्ट दिखाते हैं, जिनमें Android 16 का बीटा वर्ज़न सपोर्ट करेगा.
Pixel 6
Pixel 6 Pro
Pixel 6a
Pixel 7
Pixel 7 Pro
Pixel 7a
Pixel Fold
Pixel Tablet
Pixel 8
Pixel 8 Pro
Pixel 8a
Pixel 9
Pixel 9 Pro
Pixel 9 Pro XL
Pixel 9 Pro Fold
Pixel 9a
गूगल पिक्सल के इन फोन्स में आप एंड्रॉयड 16 का बीटा वर्ज़न डाउनलोड करके उसमें नए ऑपरेटिंग सिस्टम के सभी नए फीचर्स और अपग्रेड्स को टेस्ट कर सकते हैं.