रायपुर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशन सहित देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशन का लोकार्पण किया. छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशनों में डोगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई 3, अंबिकापुर और उरकुरा शामिल हैं.
राज्यपाल भी हुए शामिल: उरकुरा के पुनर्विकसित स्टेशन लोकार्पण के मौके पर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू के साथ ही रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.वहीं सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के दौरान मौजूद रहे. सीएम साय ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
भारत सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 103 पुनर्विकसित स्टेशन का लोकार्पण हो रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पांच स्टेशन शामिल हैं. ये हम सबके लिए गौरव का विषय है. अमृत भारत स्टेशन के तहत स्टेशन में विकास हो रहा है: रमेन डेका, राज्यपाल
103 स्टेशन का लोकार्पण हुआ है. इसमें छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन शामिल हैं. मैं पूरी छत्तीसगढ़ की जनता और सरगुजा की जनता की तरफ से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं. इसमें हमारे मंत्री, सांसद, विधायक और रेलवे के अधिकारी शामिल हुए: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद जवानों को किया नमन: वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उरकुरा रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कहा कि ”देश के 103 रेलवे स्टेशन में छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. 36 हजार करोड़ रुपए से छत्तीसगढ़ के रेलवे का विकास हो रहा है.”
बुधवार को एनकाउंटर: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अबूझमाड़ में हुए नक्सल एनकाउंटर को लेकर कहा कि “बुधवार को एनकाउंटर में नक्सलियों के मारे जाने के साथ ही दो जवान भी शहीद हुए हैं. हम उन्हें सैल्यूट करते हैं. नक्सलवाद समाप्त होगा तो छत्तीसगढ़ तेजी से विकसित होगा. इसके साथ ही देश के प्रधानमंत्री, देश के गृहमंत्री और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के संयुक्त प्रयास से छत्तीसगढ़ और पूरा देश नक्सल मुक्त होगा. विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा.
अमृत भारत स्टेशन: रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि “अमृत भारत स्टेशन के तहत पूरे देश के 1318 स्टेशनों को रिनोवेट किया जाना है. जिसमें पहले चरण में आज 103 रेलवे स्टेशन के रिनोवेट के बाद लोकार्पण किया गया.”
सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के छोटे-छोटे स्टेशनों को बड़े स्टेशनों की तर्ज पर विकसित करना है, ताकि रेल यात्रियों को यात्री सुविधाओं का लाभ मिल सके. इसके साथ ही यात्री बड़े स्टेशनों में या एयरपोर्ट पर जो सुविधा देखते थे, वह सुविधा इन्हें नहीं मिल पाती थी. आम जनता से देश के प्रधानमंत्री मोदी और रेलमंत्री ने जो कमिटमेंट किया था, यह उसका परिचायक है. रिनोवेट करने के पीछे एक संकल्पना थी, जिसे पूरा किया जा रहा है और ऐसे छोटे स्टेशनों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना है.