नई दिल्ली:– गोवा, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में मौसम विभाग ने 16 जून के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में तेज हवा के साथ हल्की का अनुमान है। यहां गरज के साथ बिजली गिरने के भी आशंका हैं। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि बारिश के दौरान बड़े पेड़ों के नीचे न रुकें।
उत्तर प्रदेश में मौसम भी मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को यूपी के कई इलाकों में बरसात हुई। जिससे तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी से भी राहत मिली। सोमवार को भी सूबे के 51 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से हीटवेव का दौर भी खत्म होगा।
यूपी में अब तक 22 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून बारिश से राहत मिलने के साथ ही कई हिस्सों में मौसम का कहर भी देखने को मिला। तेज आंधी और बिजली गिरने से अलग-अलग हिस्सों में हादसे हुए। जिसके चलते 22 लोगों की मौत हो गई है। आज भी आंधी और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गई थी।
केरल में 18 जून तक बारिश रहेगी जारी
उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। इसे देखते हुए राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल के ज़्यादातर जिलों में रविवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून तक राज्य में भारी बारिश जारी रहेगी। सोमवार को 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जबकि 6 के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
महाराष्ट्र में 8 लोगों की मौत
महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य और दक्षिण भारत के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई जगहों पर जलभराव से यातायात बाधित हुआ है। महाराष्ट्र में बारिश से जुड़े हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिली राहत
लंबे इंतजार के बाद रविवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। हालांकि, कुछ इलाकों में बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पश्चिमी, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर लू का प्रकोप जारी रहा।