रायपुर :- राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने स्थित GOLD’s GYM में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही जिम से काला धुआं उठता देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
वही प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिम में रखे उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी अनुमानित कीमत का आंकलन किया जा रहा है।