चंडीगढ़:- पंजाब पुलिस नशे पर लगाम लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इसके चलते पुलिस ने कई नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस बीच खन्ना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति के जेल जाने के बाद पत्नी ने घर चलाने और अपनी डिलीवरी के लिए पैसे जुटाने के लिए नशे का धंधा शुरू कर दिया.
खन्ना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 महीने की गर्भवती महिला और उसके साथी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा को 15 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
एक महीने पहले पति हुआ था गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार महिला अमृतसर के सुल्तानविंड इलाके की रहने वाली है. उसका पति अर्शदीप सिंह एक महीने पहले डकैती की योजना बनाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ा था और फिलहाल जेल में है. पति के गिरफ्तार होने के बाद माही ने सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा के साथ मिलकर शराब की सप्लाई शुरू कर दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माही को अपने पति की जमानत और अपनी गर्भावस्था के लिए पैसों की जरूरत थी. इसी के चलते वह सुख के साथ मिलकर नशा सप्लाई कर रही थी.
पुलिस की नाकाबंदी
डीएसपी अमृतपाल सिंह के अनुसार, “थाना सिटी खन्ना के एएसआई परगट सिंह पुलिस पार्टी के साथ मुख्य द्वार के पास नाकाबंदी पर मौजूद थे. इस दौरान उन्हें एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार सुखविंदर सिंह ने पीछे मुड़ने की कोशिश की, लेकिन ट्रैफिक के कारण रुक गया. उसने अपनी जेब से एक लिफाफा निकाला और पीछे बैठी महिला माही को दे दिया, जिसने डरकर लिफाफा सड़क किनारे फेंक दिया.”
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. फेंके गए लिफाफे की जांच करने पर 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस दोनों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है.