नई दिल्ली:– शनिवार, 12 जुलाई को भारत के 47 शहरों में 16वें राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने युवाओं को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दीं और सरकार की नई योजनाओं की जानकारी दी।
“युवा और लोकतंत्र, भारत की सबसे बड़ी ताकत”: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आज पूरी दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो सबसे बड़ी शक्तियां हैं—हमारी जनसंख्या और हमारा लोकतंत्र। देश की युवाशक्ति हमारे उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी गारंटी है। यही शक्ति भारत को विकास के नए शिखरों तक पहुंचाएगी।”
हर कार्य का एक ही उद्देश्य—राष्ट्र सेवा
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे विभाग कोई भी हो, पद कोई भी हो, स्थान कोई भी हो—हर सरकारी कर्मचारी का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र सेवा ही होना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके पांच देशों के दौरे के दौरान भारत के युवाओं की प्रतिभा और कौशल की चर्चा हर मंच पर सुनने को मिली।
नई रोजगार प्रोत्साहन योजना की घोषणा
सरकार ने निजी क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक नई प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, जो युवा पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पा रहे हैं, उन्हें ₹15,000 की सहायता राशि सरकार की ओर से दी जाएगी। यह राशि उनकी पहली सैलरी के रूप में उन्हें मिलेगी।
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में खुलेंगे करोड़ों रोजगार
पीएम मोदी ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी से रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं। सरकार ने इस क्षेत्र को मजबूती देने के लिए करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट तय किया है। इससे लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार सृजित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि “मेक इन इंडिया” और “मिशन मैन्युफैक्चरिंग” जैसे अभियानों से देश को वैश्विक उत्पादन केंद्र बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।