बिहार :– नीतीश सरकार ने 2025 के विधानसभा चुनावों से पहले बड़ा दांव खेला है। बिहार सरकार ने 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। इस फैसले को वित्त विभाग से मंजूरी भी मिल गई है। ये कदम राज्य के आम नागरिकों को राहत देने तथा सरकार की लोकप्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ये घोषणा खासकर ग्रामीण तथा मध्यम वर्ग के वोटरों को आकर्षित कर सकती है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी वादा किया है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो वह हर एक को 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। अब तेजस्वी यादव के इस वादे के काट के तौर पर नीतीश सरकार पहले ही 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने जा रही है।
पेंशनभोगियों को मिली बढ़ी हुई राशि
केवल बिजली ही नहीं इससे पहले, शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं तथा दिव्यांगजनों समेत 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में 1100 रुपये हर माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि की पहली किस्त DBT के जरिए भेजी। कुल 1,227 करोड़ रुपये से अधिक की राशि छह अलग-अलग पेंशन योजनाओं के तहत वितरित की गई।
कई बड़े फैसले
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुजुर्गों के सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करने को अपनी सरकार की पहली प्राथमिकता बताया। नीतीश कुमार ने कहा कि ये राशि अब हर महीने की 10 तारीख को लाभार्थियों के खातों में वितरित की जाएगी।
लालू यादव पर निशाना
बिना नाम लिए लालू यादव पर हमला बोलते हुए और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि 2005 से पहले की सरकारों ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन नीतीश सरकार ने शिक्षा, सुरक्षा तथा रोजगार को प्राथमिकता देकर बदलाव लाए हैं।
बिहार में कब होंगे चुनाव?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है, ऐसे में चुनाव उससे पहले संपन्न होना तय है। चुनाव 2-3 चरणों में हो सकते हैं, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए तारीखें तय होंगी। चुनाव आयोग सितंबर-अक्टूबर में आधिकारिक घोषणा कर सकता है।