नई दिल्ली:– भारत में आधार कार्ड अब हर नागरिक की पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. देश की बड़ी आबादी के पास यह कार्ड है और कई बार इसके बिना सरकारी योजनाओं, स्कूल एडमिशन, बैंकिंग से लेकर मोबाइल सिम तक के काम अटक जाते हैं. लेकिन छोटे बच्चों के लिए आधार बनवाना अब भी कई परिवारों के लिए झंझट भरा काम होता है.
खासकर नवजात या कम उम्र के बच्चों को आधार सेंटर तक ले जाना आसान नहीं होता. ऐसे में UIDAI ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिससे छोटे बच्चों के लिए आधार बनवाने की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है. अब इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. UIDAI अधिकार खुद घर आएंगे ब्लू आधार बनवाने के लिए, जानें इसका प्रोसेस.
देश की तकरीबन 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड है. लेकिन क्या आपको पता है छोटे बच्चों का भी आधार कार्ड बनता है. बच्चों के आधार कार्ड को ब्लू आधार कार्ड भी कहा जाता है. उनका आधार कार्ड उनके माता-पिता के आधार से लिंक रहता है. इसे बनवाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. UIDAI के अधिकारी इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए आपके घर आएंगे.
अब आप बिना आधार केंद्र जाए आराम से घर में ही अपने बच्चे का ब्लू आधार कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए UIDAI के अधिकारी आपके घर आएंगे. इस प्रोसेस के लिए आपको पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके होम पेज में Service request का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.इसके आपके सामने दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें आपको IPPB Customers का ऑप्शन सेलेक्ट करना है. फिर आपकी स्क्रीन पर कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे.
जिनमें से आपको Child Aadhar Enrollment का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.Child Aadhar Enrollment का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही नीचे स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा. फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर और अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस का पता भर दें. फॉर्म जमा होने के 10 दिन बाद पोस्ट ऑफिस से कुछ लोग आपके घर आपके बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए आ जाएंगे.