कोलकाता:- दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज की घटना के बाद में आईआईएम कलकत्ता में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इस मामले में आईआईएम के द्वितीय वर्ष के एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
कोलकाता पुलिस के अधिकारी रूपेश कुमार ने कहा, “हमने घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के सभी मेडिकल टेस्ट करवा लिए गए हैं. जांचकर्ता कॉलेज परिसर के सभी सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर रहे हैं.”
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायत करने वाली युवती कॉलेज की छात्रा नहीं है. आरोपी छात्र और युवती दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दोनों के बीच बातचीत हुई थी. कथित तौर पर छात्र ने युवती को काउंसलिंग सेशन के नाम पर शुक्रवार को आईआईएम बुलाया था.
युवती के बयान के मुताबिक, छात्र उसे जरूरी दस्तावेज लेने के बहाने काउंसलिंग स्थल की बजाय बॉयज हॉस्टल में अपने कमरे में ले गया. बॉयज हॉस्टल ले जाते समय उसे ‘विजिटर बुक’ पर हस्ताक्षर भी नहीं करने दिए गए. यह भी पता चला है कि आरोपी छात्र ने युवती को खाने के लिए पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक दी. इन्हें खाने के बाद लड़की अपने होश में नहीं रही और उसके बाद उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी छात्र ने उसकी पिटाई भी की.
आरोपी ने युवती को पीटा
पीड़ित युवती ने पुलिस को यह भी बताया कि किसी तरह वह भागकर आई और हरिदेवपुर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. युवती ने आरोप लगाया कि उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया. इससे वह बेहोश हो गई. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसे पीटा गया. लड़की की शिकायत मिलने के बाद, हरिदेवपुर थाने के अधिकारी सक्रिय हुए. पुलिस अधिकारी उसी रात छात्रावास पहुंच गए. पुलिस ने जांच शुरू की. आरोपी द्वितीय वर्ष के छात्र को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि बाद में उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.
बेंगलुरु का रहने वाला है आरोपी छात्र
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी छात्र बेंगलुरु का रहने वाला है. उसे 2023 में कैट परीक्षा के जरिये मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन मिला था. आरोपी छात्र जून 2024 से आईआईएम कोलकाता में पढ़ रहा है.
आईआईएम कलकत्ता का परिसर काफी बड़ा है. सुरक्षा गार्ड हमेशा तैनात रहते हैं. फिर भी, हरिदेवपुर पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना कैसे हुई. साथ ही, पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की उस मैनेजमेंट कॉलेज की छात्रा न होते हुए भी बॉयज हॉस्टल में कैसे गई. पुलिस शुक्रवार रात कॉलेज परिसर गई थी. सुरक्षा गार्ड और कॉलेज के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की. बॉयज हॉस्टल और कॉलेज परिसर के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि 25 जून को दक्षिण कोलकाता के कस्बा क्षेत्र में स्थित लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. आरोप है कि कॉलेज के अंदर तीन लोगों ने छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कॉलेज के अस्थायी कर्मचारी मनोजीत मिश्रा समेत दो छात्रों को गिरफ्तार किया.