छत्तीसगढ़:- दंतेवाड़ा जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां पड़ोसी पति-पत्नी ने मिलकर एक महिला की जमीन हड़पने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने महिला को रात में सोते समय गमछे से गला दबाकर मारने की कोशिश की। जब वह जिंदा बच गई तो उसके प्राइवेट पार्ट पर कोलगेट डाल दिया।
मरी समझकर छोड़ भागे आरोपी
रात किरंदुल थाना क्षेत्र की है। महिला अपने घर पर अकेली सो रही थी। तभी आरोपी लखमा कुंजाम और उसकी पत्नी कुमे कुंजाम ने मिलकर हमला किया। गला दबाने के बाद जब महिला की सांसें चलती रहीं तो उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। उसे मरा समझकर दोनों भाग गए।
सुबह फैलाई अफवाह, खुद दी सूचना
सुबह जब महिला अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली और उसकी सांसें चल रही थीं, तब आरोपियों ने गांव में शोर मचाया और खुद पुलिस को सूचना देकर मासूम बनने की कोशिश की। पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में खुला राज
शुरुआत में आरोपी पति-पत्नी पुलिस को गुमराह करते रहे और बयान बदलते रहे। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी साजिश सामने आ गई। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जमीन और एकतरफा प्यार बना वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके हिस्से की जमीन उसके नाम आई थी। आरोपी लखमा कुंजाम महिला से एकतरफा प्यार करता था और चाहता था कि वह अपनी जमीन उसे ही दे। लेकिन महिला ने अपनी जमीन किसी दूसरे को कमाने के लिए दे दी थी। इसी नाराजगी में लखमा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर यह साजिश रची।