बीजापुर, 14 नवंबर। बीजापुर जिले में अपहृत एक उपयंत्री अजय रौशन लकड़ा की पत्नी ने नक्सलियों से उनके पति को रिहा करने की अपील नक्सलियों से की है।
अपहृत अजय रौशन लकड़ा की पत्नी अर्पिता अपने तीन वर्षीय पुत्र के साथ शनिवार को धुर नक्सली प्रभावित गांव बुरजी तक पहुंची और नक्सलियों के नाम एक अपील की। उन्होंने नक्सलियों से उनके पति को सुरक्षित रिहा करने का अनुरोध किया है। कुछ ग्रामीणों की मदद से अर्पिता बाइक से बुरजी गांव तक पहुंची। उनसे कुछ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की है। अर्पिता ने कहा कि पति के अलावा उनका इस संसार में कोई नहीं है।
नक्सलियों ने 11 नवंबर की दोपहर गोरना गांव से अजय रौशन लकड़ा और उनके कार्यालय सहायक का अपहरण कर लिया है। अगले दिन नक्सलियों ने कार्यालय सहायक लक्ष्मण परतागिरी को मुक्त कर दिया, लेकिन अब भी अजय लकड़ा उनके कब्जे में हैं। शनिवार की सुबह अर्पिता लकड़ा गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी गांव गई थीं और वहां उन्होंने ग्रामीणों के जरिए नक्सलियों से मार्मिक अपील की।
अर्पिता काे उम्मीद है कि नक्सली उनकी अपील पर उनके पति को सुरक्षित रिहा कर देंगे।