अभिषेक तिवारी
कोरबा/कटघोरा:- खुद को अविवाहित बता 3 बच्चों का बाप एक बेवा महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर और शादी का झांसा देते हुए दो वर्ष तक शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा। और जब बेवा व उसके परिजन ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह अपनी वादों से मुकरते हुए मारपीट को अंजाम दिया। जिसकी शिकार बेवा महिला ने मामले की शिकायत थाने में की जहां से कार्यवाही तो नही हुई वरन आरोपी द्वारा बेवा व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिया जाने लगा। भयभीत पीड़िता ने अब एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
कटघोरा थानांतर्गत ग्राम तुमान निवासी 38 वर्षीय एक बेवा महिला द्वारा बीते 12 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दिए गए अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि गत 5 वर्ष पूर्व पति के मृत्यु पश्चात वह मायके में रह रही है। जहां ग्राम बिंझरा निवासी 40 वर्षीय लक्ष्मी विश्वकर्मा पिता जुगल विश्वकर्मा का सब्जी आदि खरीदने के लिए ठेका पर काम लेकर उसके गांव की ओर आने- जाने के दौरान उसके घर पर रुकना भी होता था। इसी बीच मेरे साथ बातचीत कर अपना हालचाल बताने लगा व मेरा मोबाइल नंबर लेकर बातचीत के दौरान खुद को अविवाहित बता अपने प्रेमजाल में फंसाकर मेरे माता- पिता से मेरा रिश्ता मांग शादी करने की बात का झांसा देते हुए घर पर पति की तरह रहकर लगातार 2 वर्ष तक शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा। जब मेरे व मेरे माता- पिता द्वारा शादी करने को बोला गया तो वह पहले से शादीशुदा होने के साथ 3 बच्चों का पिता होने की बात कहते हुए शादी करने से मुकर गया। किंतु मेरे द्वारा शादी हेतु दबाव बनाने पर बीते 6 नवंबर को घर आकर मेरे साथ जमकर मारपीट किया। जिस पूरे घटनाक्रम की शिकायत 9 नवंबर को कटघोरा थाना में की गई। जिसके बाद वह मुझे व मेरे परिवार को आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाने में उक्त शिकायत पश्चात पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने व लगातार धमकी से भयभीत पीड़िता द्वारा इस आशय की शिकायत पत्र लेकर अपने परिजन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचकर शादी का झांसा देते हुए 2 वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से मना कर देने व मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अपराध दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर न्याय की गुहार लगाई है।