नई दिल्ली:– कांग्रेस सांसद और अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर शशि थरूर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर वह अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, यह वजह करण जौहर और मलाइका अरोड़ा का एक वायरल वीडियो है, जिस पर उन्होंने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें फिल्ममेकर करण जौहर एक कंटेस्टेंट से कहते नजर आए कि उसका बोलने का अंदाज बिल्कुल शशि थरूर जैसा है। इतना ही नहीं, करण की बात पर मलाइका अरोड़ा भी सहमति जताती हैं और मुस्कुराने लगती हैं। यह वीडियो शो ‘पिच टू गेट रिच’ का है, जिसमें दोनों किसी स्टार्टअप आइडिया को जज कर रहे थे।
वायरल वीडियो पर शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते-होते खुद शशि थरूर तक पहुंच गया। कांग्रेस सांसद ने इस वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर रीपोस्ट करते हुए लिखा, “करण जौहर और मलाइका अरोड़ा से कहना चाहूंगा कि दोनों को मुझसे मिले हुए तो बहुत समय हो गया है।” उनका यह मजाकिया अंदाज लोगों को खूब पसंद आया और देखते ही देखते उनका ट्वीट ट्रेंड करने लगा।
सोशल मीडिया यूजर्स ने थरूर की इस पोस्ट पर ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा, “सर, करण को आपकी पर्सनैलिटी बहुत पसंद है,” तो किसी ने कहा, “थरूर साहब, आपकी इंग्लिश ही नहीं, आपकी ह्यूमर सेंस भी क्लासी है।”
यह पहली बार नहीं है जब शशि थरूर किसी बॉलीवुड मुद्दे पर चर्चा में आए हों। कुछ समय पहले उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की तारीफ की थी। उन्होंने आर्यन की डायरेक्शन और शाहरुख के समर्थन की सराहना करते हुए कहा था कि यह सीरीज भारतीय मनोरंजन जगत की सोच को नया आयाम देती है।
हालांकि, इस पोस्ट के बाद उन्हें कुछ यूजर्स ने पेड प्रमोशन का आरोप लगाकर ट्रोल किया था। तब थरूर ने सख्त लहजे में कहा था, “मैं बिकाऊ नहीं हूं। मैंने कभी भी किसी राय या समीक्षा के लिए पैसा नहीं लिया।”
