,
नई दिल्ली:– दिवाली के बाद सरकारी कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। सरकार प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशन धारकों, फैमिली पेंशन धारकों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ता का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की घोषणा कर दी है। इस संबंध में वत्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत कार्य कर रहे सरकारी कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। दरअसल, वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत था, लेकिन सरकार के बढ़ोतरी के बाद अब 58 प्रतिशत हो गई है। यह एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। जुलाई से लेकर सितंबर तक डीए की अतिरिक्त किस्त की बकाया राशि नकद दी जाएगी।
पेंशन धारकों को भी होगा फायदा
वहीं, सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के महंगाई भत्ते डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की है। वित्त विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत मंत्रिमंडल के 15 अक्टूबर के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत पेंशन हासिल कर रहे सरकारी पेंशन धारकों और फैमिली पेंशन धारकों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
