भोपाल:– मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की सियासत में हलचल मचाने वाला ऐलान कर दिया है। पटवारी ने कहा कि अगर समय और परिस्थिति बनीं तो आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह ऐलान पटवारी ने भोपाल के जिंसी चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया, जहां मंच पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे।
मिली जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी राजधानी के जिंसी चौराहे पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पटवारी ने कहा कि अगर समय और परिस्थिति बनीं तो आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जीतू पटवारी ने उपमुख्यमंत्री की बात कही, मंच पर बैठे आरिफ मसूद हाथ जोड़ते हुए मुस्कुराते नजर आए। पटवारी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में “मुस्लिम उपमुख्यमंत्री फार्मूला” को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए समाज के सभी वर्गों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है।
