छत्तीसगढ़ :– राज्य उत्सव 2025 का आयोजन किया गया है जिसे रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। वहीं राजधानी रायपुर में राज्य उत्सव की अभी धूम मची हुई है आपको बता दें कि इस आसमान में भारतीय वायुसेना का शौर्य और अनुशासन देखने को मिलेगा। 15 साल से भी ज्यादा वक्त के बाद रायपुर में सूर्यकिरण एयरोबेटिक शो आयोजित किया जा रहा है। इस शानदार कार्यक्रम को लेकर सूर्यकिरण टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी…
कार्यक्रम 5 नवंबर को नया रायपुर स्थित सेंध लेक में आयोजित होगा, जबकि 4 नवंबर को फुल ड्रेस ट्रायल किया जाएगा। इस शो में सूर्यकिरण टीम के 9 विमान आसमान में करतब दिखाते नजर आएंगे। टीम अधिकतम 10 हजार फीट की ऊंचाई पर रोमांचक प्रदर्शन करेगी।
टीम के अधिकारियों ने बताया कि इस शो का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करना है ताकि वे भारतीय वायुसेना से जुड़ने का सपना देख सकें। सूर्यकिरण टीम ने कहा — “जैसे सूर्य की किरणें आसमान के हर कोने को रोशन करती हैं, वैसे ही सूर्यकिरण टीम देश के हर कोने में जाकर युवाओं को प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम के दौरान आसमान में तिरंगा लहराते हुए दिखेगा।
सूर्यकिरण टीम हॉक मार्क 132 विमान से यह शो करेगी, जो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित आधुनिक विमान हैं। लाल और सफेद रंग में सजे ये विमान सूर्य की किरणों की तरह आसमान में चमकते हुए नजर आएंगे। इस एयरोबेटिक शो को लेकर रायपुरवासी उत्साहित हैं। आयोजन समिति का मानना है कि यह नजारा न केवल रोमांच से भर देगा, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और वायुसेना के प्रति सम्मान की भावना को भी मजबूत करेगा।
