बिहार :– विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे से जारी है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, 27.65 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं, जिससे मतदाताओं का जोश स्पष्ट झलक रहा है।
नालंदा में बीजेपी समर्थक हिरासत में, पर्चा बांटने का आरोप
नालंदा जिले से खबर है कि बिहार शरीफ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार एवं मंत्री डॉ. सुनील कुमार के चार समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, ये चारों समर्थक मतदान के दौरान बीजेपी के प्रचार पर्चे बांट रहे थे। स्थानीय पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई करते हुए उन्हें बिहार थाना में ले जाकर पूछताछ शुरू की है।
अररिया में पीएम मोदी का तीखा हमला – ‘जंगलराज ने बिहार को लूटा’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अररिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा —“बिहार में 1990 से 2005 तक जंगलराज की सरकार रही, जिसने राज्य की प्रगति को रोक दिया। उन 15 सालों में न कोई एक्सप्रेसवे बना, न विकास की गाड़ी चली। जनता को केवल ठगा गया।” पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि इस बार राज्य में “विकास और स्थिरता” के लिए डबल इंजन सरकार को मौका दिया जाए।
मैथिली ठाकुर ने जताया आत्मविश्वास, कहा – ‘जनता का प्यार मेरा बल’
अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने मतदान के दौरान कहा कि जनता का उत्साह देखने लायक है। उन्होंने कहा — “लोग सुबह-सुबह घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। मुझे जनता के आशीर्वाद और प्रेम से पहले ही जीत की अनुभूति हो रही है।”
मतदान में बढ़ रही भागीदारी, दोपहर तक बढ़ेगा प्रतिशत
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण मतदान जारी है। अधिकारियों का अनुमान है कि दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
