नई दिल्ली:– ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लाल किले के पास चलती गाड़ियों के बीच ही कार में बम ब्लास्ट हुआ. वीडियो में एक आई 20 कार नजर आ रही है जो पार्किंग से निकलते ही ब्लास्ट हो जाती है. इस आतंकी हमले में अभी तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं.
फुटेज में लाल किले के पास का वह जगह स्पष्ट दिख रही है, जहां घटना हुई. शाम 6 बजकर 50 मिनट का यह वीडियो चार विंडो वाले CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है.
सोमवार (10 नवंबर) की शाम को दिल्ली के लाल किले के पास एक जोरदार धमाके ने पुरे देश को हिला कर रख दिया है, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं. अब तक लगभग 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापेमारी जारी है.
